Sunil Gavaskar Dig on Devon Conway: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है, जो कि मेजबान टीम के लिए काफी बुरे तरीके से हुआ है। पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उनके ये फैसला गलत साबित हुआ था, क्योंकि पूरी टीम मिलकर भी 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। कीवी गेंदबाजों ने मेन इन ब्लू को 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रहार जारी है। इसी दौरान डेवोन कॉनवे और मोहम्मद सिराज के बीच थोड़ी कहासुनी भी देखने को मिली।
DSP मोहम्मद सिराज और डेवोन कॉनवे के बीच हुई कहासुनी
दरअसल, ये वाकया न्यूजीलैंड की पारी के 15वें ओवर के दौरान देखने को मिला। चौका खाने के बाद सिराज का पारा चढ़ गया था और उन्होंने दूसरी गेंद फेंकने से पहले कॉनवे से कुछ कहा। कीवी बल्लेबाज भी जवाब देने से पीछे नहीं हटा। स्टेडियम में मौजूद फैंस इस सीन को एन्जॉय करते हुए शोर मचाते नजर आए।
वहीं, भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'भूलिए मत अब वो डीएसपी (सिराज) हैं। मैं ये सोचा रहा था कि क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उन्हें सलामी दी होगी।'
मालूम हो कि मोहम्मद सिराज को हाल ही में तेलंगाना सरकार ने डीएसपी नियुक्त किया है। उन्हें ये पोस्ट टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद मिली है, जिसका ऐलान काफी समय पहले से कर दिया गया था। सिराज की पुलिस की वर्दी वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन सिराज के खाते में एक भी विकेट नहीं आया। उन्होंने 7 ओवर फेंके और 21 रन खर्च किए। वहीं, कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। हालांकि, इस दौरान वह शतक बनाने से चूक गए और 91 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवियों ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।