बाबर आजम और सुनील गावस्कर की मुलाकात का वीडियो वायरल, दिग्गज ने दिया पाकिस्तानी कप्तान को खास तोहफा

बाबर आजम को कैप भेंट करते सुनील गावस्कर
बाबर आजम को कैप भेंट करते सुनील गावस्कर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) के आधिकारिक वॉर्म-अप मैच शुरु हो चुके हैं और भारत-पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस वक्त ब्रिस्बेन में हैं। कमेंट्री पैनल में शामिल सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का ब्रिस्बेन से एक वीडियो सामने आया है जहां यह दोनों खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में गावस्कर ने बाबर को एक खास तोहफा भी दिया है।

दरअसल, 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर और कोचिंग स्टाफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बाबर को कुछ बैटिंग टिप्स भी दिए। गावस्कर ने कहा कि कहा कि माइंडसेट सही हो और स्थिति के हिसाब से शॉट सिलेक्शन किया जाए, तो कोई दिक्कत नहीं होती है।

वहीं, 15 अक्टूबर को बाबर आजम का जन्मदिन भी था। तोहफे के रूप में गावस्कर ने अपनी साइन की हुई कैप भी गिफ्ट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस वीडियो में गावस्कर के साथ बाबर के अलावा पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक और बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ़ भी नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट ने इस वीडियो को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा,

सुनील गावस्कर से मिले बाबर आजम।

बता दें, न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जीत के बाद, बाबर तुरंत ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे, वहीं उनकी बाद टीम बाद में ब्रिस्बेन पहुंची। पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगा। इससे पहले इंग्लैंड के साथ बीते सोमवार को हुए आधिकारिक वार्म-अप मैच में पाकिस्तान 6 विकेट से हार गया।

इस मैच में बारिश के कारण 19 ओवरों का ही खेल हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 160 रन बनाए। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के चलते 14.4 ओवरों में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया।

Quick Links