Sunil Gavaskar Statement on Shubman Gill Shot: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में जारी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। जवाबी पारी में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की ओर से फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत खराब शॉट्स खेलकर आउट हुए। भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन को लेकर सुनील गावस्कर काफी गुस्से हो गए हैं। उन्होंने गिल को अपनी छवि को ड्रेसिंग रूम में रखने की सलाह दी है।
सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की लगाई क्लास
बता दें कि मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। उन्होंने ऑफ स्टंप से काफी बाहर एक गेंद फेंकी, गिल ने इस गेंद पर अपने शरीर से काफी दूर एक शॉट खेलना चाहा। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में गई और मिचेल मार्श ने कैच लपक लिया। वह सिर्फ तीन गेंदों का सामना कर पाए और 1 रन बनाकर चलते बने।
गिल के शॉट सिलेक्शन पर बोलते हुए गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'अपनी छवि ड्रेसिंग रूम में ही छोड़ दीजिए। सेट होने से पहले इस तरह के शॉट खेलना हमेशा खतरनाक होता है। खासतौर पर तब, जब आपको पता ना हो कि पिच किस तरह से बिहेव कर रही है। उनका शॉट सिलेक्शन काफी अच्छा नहीं था। वह थोड़े अनलकी भी रहे, लेकिन उनके इस तरह की गेंद को छोड़ देना चाहिए था। गिल को इस तरह के फैंसी शॉट्स को अपनी जेब में रखना चाहिए।'
इसी के साथ गावस्कर ने विराट कोहली को भी अहम सलाह दी। कोहली भी पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। गावस्कर का मानना है कि कोहली को सचिन तेंदुलकर की उस पारी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो उन्होंने सिडनी में 2004 में खेली थी। तेंदुलकर ने 241 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय लीजेंड ने कोहली को ऑफ स्टंप की बाहर की गेंदों पर कवर ड्राइव शॉट खेलने से बचने की सलाह दी है।
जोश हेजलवुड ने कोहली को एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। कोहली सिर्फ 3 रन बना पाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे। टीम इंडिया भी भी 394 रन पीछे है।