भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि अब भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी से आगे देखने की जरूरत है, क्योंकि वह समय आ गया है, जब धोनी को क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। इसके साथ ही गावस्कर ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपने पसंदीदा खिलाड़ी का चयन भी किया है।
उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट से संन्यास की सलाह देते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है और साथ ही अगले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को चुने जाने की बात कही है। हालांकि ऋषभ पंत अभी तक मिले मौकों को पूरी तरह से भुना नहीं सके हैं, फिर भी सुनील गावस्कर ने अगले टी20 विश्वकप के लिए ऋषभ पंत को ही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली पसंद बताया है।
सुनील गावस्कर ने आज तक से बात करते हुए कहा है, ‘नहीं, हमें एमएस धोनी से आगे देखने की जरूरत है। महेंद्र सिंह धोनी मेरी टीम में तो बिल्कुल भी नहीं हैं। अगर आप टी20 विश्वकप के बारे में बात करते हैं, तो मैं निश्चित रूप से ऋषभ पंत के बारे में विचार करूंगा।’ गावस्कर ने यह भी कहा है कि अगर ऋषभ पंत अच्छा नहीं करते हैं, तो उनके विकल्प के रूप में संजू सैमसन बेहतर विकल्प होंगे।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: लगातार दो टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान
गौरतलब हो कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि धोनी की ओर से इस मामले पर स्थिति साफ नहीं है। वहीं विश्वकप 2019 के बाद उन्होंने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था और वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए थे। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में न चुने जाने पर चयनकर्ताओं ने कहा था कि वह चयन के लिए मौजूद नहीं थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं