Sunil Gavaskar on Lords last over drama: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के आखिरी पलों में हुए बवाल का ठिकरा आईपीएल पर फोड़ा है। उनका मानना है कि आईपीएल में इंग्लैंड के बहुत ज्यादा प्लेयर्स नहीं खेलते हैं। इसलिए खिलाड़ियों के बीच आपसी समझ में कमी है। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम पलों में लॉर्ड्स में काफी ड्रामा देखने को मिला। भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली के बीच कापी गहमागहमी देखने को मिली। 387 रन पर भारत की पारी समटने के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी करनी थी। आखिरी सत्र चल रहा था। केवल पाँच मिनट का खेल बचा था। इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज़ पर थे।
जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की तीसरी गेंद खेलने क्रॉली चार बार पीछे हटे। उनकी इस हरकत ने गिल को इरिटेट कर दिया। गिल का मानना था कि इंग्लैंड ओपनर्स केवल समय बर्बाद करना चाह रहे थे। बुमराह की एक गेंद क्रॉली के ग्लव्स पर जा लगी। उन्होंने अपना हाथ चेक कराने के लिए फौरन फिज़ियो को बुला लिया था।
इस वाकए पर गावस्कर ने कहा,
इंग्लैंड चाहता था कि यही ओवर आखिरी हो। भारतीय टीम को यह गेम की स्पिरिट के ख़िलाफ़ लगा। हो सकता है ऐसी ही हो। इस ड्रामा के होने पीछे एक कारण है। मेरा मानना है कि आईपीएल में इंग्लैंड के ज्यादा खिलाड़ी नहीं खेलते हैं। आप ख़ुद ही देखिए, जो रूट नहीं खेलते। बेन स्टोक्स नहीं खेलते। दूसरी टीमों के साथ ये है कि उनके कई सारे प्लेयर्स आईपीएल में खेलते हैं। वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ घुल-मिल चुके हैं। वे उनके साथ ट्रैवल करने के अलावा ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। आईपीएल से पहले मैं हमेशा कहता कि कुछ खिलाड़ियों के बीच काफी दुश्मनी है और वो अभी भी है। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफी नोकझोंक है क्योंकि वो आईपीएल में नहीं खेलते हैं।
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत को 387 रन पर समेट लीड लेने से रोक दिया था। भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक बनाए वहीं केएल राहुल अपना 10वां शतक बनाया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 2 रन से आगे चल रहा।