वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सबसे अहम बताया है। उन्होंने कहा कि पुजारा काफी समय से इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें वहां की पिचों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता होगा और उनका इनपुट टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है।
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो उन्होंने ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था और जबरदस्त फॉर्म भी दिखाया था। चार मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए थे। चेतेश्वर पुजारा के साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी ससेक्स के लिए ही खेल रहे थे। ऐसे में पुजारा को उनके बारे में काफी अच्छी तरह से पता होगा।
पुजारा का इंग्लैंड में इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने 15 टेस्ट में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 829 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को लंदन के द ओवल मैदान में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और इससे पहले पुजारा का फॉर्म में होना टीम के लिए शानदार बात है।
रोहित शर्मा की चेतेश्वर पुजारा काफी मदद कर सकते हैं - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा के इंग्लैंड में काउंटी खेलने से इंडियन टीम को काफी फायदा हो सकता है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
फैक्ट ये है कि पुजारा काफी लंबे समय से वहां पर हैं और इसी वजह से उन्हें ओवल की पिच को भी देखा होगा कि उसका बिहेवियर कैसा है। भले ही उन्होंने ओवल में ना खेला हो और ससेक्स टीम का हिस्सा थे लेकिन लंदन से ये ज्यादा दूर नहीं है और पुजारा की नजर जरूर ओवल की पिच पर रही होगी। बल्लेबाजी में उनका इनपुट टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। इसके अलावा कप्तानी में भी वो रोहित शर्मा की काफी मदद कर सकते हैं।