पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup) के लिए फेवरिट टीम का नाम बताया है। गावस्कर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पास नॉकआउट मुकाबलों को जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड है और इसीलिए इस मुकाबले के लिए उनका ही पलड़ा भारी है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट्स में 18 बार मुकाबला हुआ है और इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 बार जीत हासिल की है। वहीं कंगारू टीम ने अपने 31 में से 20 आईसीसी नॉकआउट मुकाबले जीते हैं। इसमें पांच वर्ल्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल है।
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड नॉकआउट मैचों में बेहतर है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों को लेकर बड़ी प्रतक्रिया दी है। स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जिस टीम का रिकॉर्ड बेहतर होता है उसे साइकोलॉजिकल एडवांटेज जरूर मिलता है। जब आपको हार से ज्यादा जीत मिली होती है तब आप एक कॉन्फिडेंस के साथ मैदान में जाते हैं कि जो भी होगा हम उसका सामना कर लेंगे। मुझे लगता है कि इस वक्त मोमेंटम ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास है। नॉकआउट मुकाबलों में ना केवल न्यूजीलैंड बल्कि हर एक टीम के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार है। पहली बार वो टी20 वर्ल्ड कप जीतने के फेवरिट होंगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें काफी रोमांचक मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंची हैं। न्यूजीलैंड ने जहां इंग्लैंड को हराया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मैच में मात दी थी। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था उसकी वजह से इस वक्त मोमेंटम जरूर उनके पास होगा। हालांकि कीवी टीम को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है।