हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बयान में कहा था कि मैंने शॉर्ट बॉल के खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है और मैं इसके लिए तैयार हूँ। भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में उनका यह बयान था। स्टीव स्मिथ ने कहा था कि लगातार शॉर्ट बॉल में मेहनत करनी होती है और भारतीय गेंदबाज ऐसा करते भी हैं, तो मैं तैयार हूँ। स्टीव स्मिथ के इस दावे के बाद सुनील गावस्कर का बयान आया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि वास्तव में देखा जाए तो कोई तैयार नहीं है। इसके अलावा सुनील गावस्कर ने मोहम्मद शमी की बाउंसर को झेलना मुश्किल बताया।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार से बातचीत करते हुए कहा कि शॉर्ट बॉल के लिए कभी कोई तैयार नहीं होता। एक अच्छी शॉर्ट बॉल बेस्ट बल्लेबाज को भी परेशान करेगी, इसलिए कोई यह नहीं कह सकता कि मैं तैयार हूँ। मोहम्मद शमी के पास शानदार बाउंसर है। अगर उन्होंने सही लक्ष्य हासिल किया, तो उनके सामने बल्लेबाजों के लिए डील करना मुश्किल होगा।
स्टीव स्मिथ ने दिया था बयान
स्टीव स्मिथ ने एक तरह से माइंड गेम खेलने जैसा बयान देते हुए कहा था कि मैं शॉर्ट बॉल खेलने के लिए तैयार हूँ क्योंकि मैंने करियर में इसे बहुत खेला है। उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर को अच्छी शॉर्ट गेंद डालने वाला गेंदबाज बताया।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू होने से पहले कुछ माइंड गेम वाले बयान हर बार आते हैं। स्मिथ ने एक तरह से शॉर्ट गेंद के लिए भारतीय गेंदबाजों को चुनौती दी थी। मोहम्मद शमी ने भी अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा था कि मैं पूरी तरह से तैयार हूँ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। लॉकडाउन के दौरान शमी ने अपने फ़ार्म हाउस पर प्रैक्टिस की थी और उसका फायदा ऑस्ट्रेलिया में मिलने का दावा शमी ने किया।