विराट कोहली का बल्ला इस आईपीएल में अब तक खामोश रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अब तक खेले तीन मैचों में 14, 1 और 3 रन के व्यक्तिगत स्कोर बनाए हैं। खराब फॉर्म के बावजूद सुनील गावस्कर ने भरोसा जताया है कि विराट कोहली टूर्नामेंट के अंत तक अपने रनों की कसर पूरी कर लेंगे। इसके अलावा सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली आईपीएल के अंत तक चार सौ से पांच सौ रन अपने खाते में जोड़ लेंगे।
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 180 मैचों में 37.19 की औसत से 5430 रन बनाए हैं। इस बीच विराट कोहली ने 5 शतक और 36 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें:वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
विराट कोहली के लिए गावस्कर का बयान
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को क्लास खिलाड़ी बताया है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा, "वह क्लास खिलाड़ी हैं और यह सब जानते हैं। क्या हो गया अगर उन्होंने तीन मैचों में रन नहीं बनाए तो, वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो टूर्नामेंट के अंत तक इसकी कसर पूरी कर लेंगे।"
सुनील गावस्कर ने भरोसा जताया कि कोहली आईपीएल के अंत तक चार सौ से पांच सौ रन अपने खाते में जोड़ लेंगे। गावस्कर ने आगे कहा, "उन्होंने भले ही धीमी शुरुआत की हो, लेकिन इस टूर्नामेंट के अंत तक उनके खाते में 400-500 रन होंगे। एक साल ऐसा रह चुका है, जहां उन्होंने करीब 1000 रन बनाए थे। वो भले आईपीएल 2020 में 900 रन नहीं बना पाएं, लेकिन 500 बनाएंगे।"
भले ही विराट कोहली ने अब तक बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो लेकिन उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने तीन मैच खेले हैं और दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बैंगलोर इस समय अंक तालिका में 4 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि बैंगलोर का अगला मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा।