टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के हाल ही में इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर ने इस बात की आशंका जताई है कि शायद विराट कोहली ने आईपीएल (IPL) की वजह से हालिया मैचों में नहीं खेला, ताकि टूर्नामेंट के लिए वो पूरी तरह से फिट रहें।
दरअसल विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला था और इसी वजह से उन्होंने इस सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। विराट कोहली काफी समय से अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
विराट कोहली शायद आईपीएल के लिए ना खेलें - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने रांची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान विराट कोहली के इस सीरीज में नहीं खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा,
क्या वो विराट कोहली खेलेंगे ? कुछ रीजन के लिए वो नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल के लिए भी ना खेलें।
आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली के इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने को लेकर उन्हें सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था कि अगर 15 साल में कोई लीव की मांग कर रहा है तो फिर ये उसका अधिकार है। विराट कोहली इस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वो बिना किसी कारण के लीव की मांग करेंगे।
विराट कोहली अब आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी कर सकते हैं। आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी का पहला मैच एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। जबकि दूसरे मुकाबले में बैंगलोर की टीम 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम चिन्नावामी स्टेडियम में खेलेगी।