Sunil Gavaskar Slams Indian Team Coaching Staff After Defeat vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कई सारे भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने काफी निराश किया। टीम इंडिया की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर समेत पूरे कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे थे तो उस वक्त कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था। उन्होंने बल्लेबाजों को उनकी गलतियों के बारे में क्यों नहीं बताया।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी है। भारत ने अपने टूर की शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी और पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला जीत लिया था लेकिन उसके बाद से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल की है।
कोचिंग स्टाफ को सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी-खरी
वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर समेत सभी कोच पर सवाल उठाया है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
आपका कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था। बॉलिंग कोच हो गए और बैटिंग कोच को तो अभी भाई देखिए, जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ हम 46 रन पर ऑल आउट हुए और बाकी के मैचों में हमारा प्रदर्शन रहा। ना तो हमारी बैटिंग में वहां पर कोई दम था और ना ही इस सीरीज में कोई दम दिखा। तो सवाल पूछा जाना चाहिए कि आपने क्या किया। भारतीय बल्लेबाजों के अंदर कोई सुधार क्यों नहीं दिखा। खिलाड़ियों को ड्रॉप करने को लेकर तो काफी बात हो रही है लेकिन मैं कोचिंग स्टाफ क लेकर सवाल कर रहा हूं कि क्या हमें आगे चलकर इन्हें बरकरार रखना चाहिए। थ्रो डाउन से कुछ नहीं होता है।