भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल काफी समय से कोहली ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय कप्तान के बल्ले से जल्द ही एक बड़ी पारी आने वाली है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा "जब विराट कोहली पर दबाव पड़ता है तब वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ऐसा हम सालों से देखते आए हैं। कभी - कभी जब आप नंबर 4 पर बैटिंग कर रहे होते हैं और स्कोर 200/2 होता है तो आपको लगता है कि बैटिंग आसान है। लेकिन कोहली को पता है कि बैटिंग आसान नहीं है और आपको काफी फोकस करना पड़ता है।"
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 114 साल पुराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की, चौंकाने वाला कीर्तिमान
विराट कोहली जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आगे कहा " मेरे हिसाब से विराट कोहली एक बड़ा स्कोर बनाने वाले हैं। पिछले साल पहली बार था जब वो शतक नहीं लगा पाए थे। वो किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके थे। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। पिछले 7-8 सालों से अगर देखें तो उन्होंने हर साल कम से कम 5-6 शतक लगाए हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोहली के बल्ले से शतक ना निकले।"
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया थी। माइकल वॉन ने उनको लेकर कहा "मैं कोहली के बारे में चिंतित नहीं हूं और मुझे लगता है कि उन्हें भी कोई चिंता नहीं है। पूरी सीरीज के दौरान वो 1-2 शतक लगाएंगे। इसमें कोई शक ही नहीं है। जिस तरह से कोहली इस मुकाबले में आउट हुए वो काफी लचर शॉट था। इस तरह की शॉट आप कतई नहीं खेलना चाहते हैं। ऑफ स्टंप के बाहर ऑफ स्पिनर की गेंद को आप डिफेंड नहीं करते हैं।"
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीद सकती हैं