Sunil Gavaskar Visits the Sangam: देशभर में कुंभ मेले की धूम देखने को मिल रही है, और चारों दिशाओं से लोग कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। खेल जगत से भी कई खिलाड़ी अब तक कुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके है। मैरी कॉम, साइना नेहवाल और दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना के बाद अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। सुनील गावस्कर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस उनकी तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने सुनील गावस्कर की तस्वीर पर तंज कसते हुए बड़ी बात कही है। आइए, आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
सुनील गावस्कर ने कुंभ में डुबकी लगाई, फैंस ने कसा तंज
सुरेश रैना के बाद सुनील गावस्कर ने कुंभ में डुबकी लगाई। संगम में नहाने की वजह से सुनील गावस्कर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
एक फैन ने सुनील गावस्कर पर तंज कसते हुए कहा कि "गुटखा प्रमोट करते हैं और अब ये कर रहे हैं।"
सुनील गावस्कर को गुटखा के प्रमोशन की वजह से पहले भी ट्रोल किया जा चुका है। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा, "चलिए, इनके भी पाप धुल गए।"
गौतम गंभीर ने सुनील गावस्कर की करी थी आलोचना
गुटखा को प्रमोट करने की वजह से गौतम गंभीर ने भी सुनील गावस्कर की आलोचना की थी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर पर तंज कसते हुए कहा था, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई क्रिकेटर पान मसाला का विज्ञापन करेगा। यह बहुत ही निराशाजनक और घृणित है। इसलिए मैं कहता हूं कि अपने आदर्श सोच-समझकर चुनिए। आप क्या मिसाल कायम कर रहे हैं? किसी की पहचान उसके नाम से नहीं, बल्कि उसके काम से होती है। करोड़ों बच्चे आपको देख रहे हैं। पैसा इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि आप पान मसाला का प्रचार करने लगें। पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं। आपको इस तरह के काम करने के बजाय बड़ा चेक गंवाने का साहस होना चाहिए।" सुनील गावस्कर को फैंस की तरफ से भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।