Sunil Gavaskar warned BCCI about injury certificate: भारत के तमाम स्टार क्रिकेटर्स फिलहाल घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद सभी दिग्गजों ने रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि, विराट कोहली और केएल राहुल इसमें नहीं खेले थे। दोनों ने ही चोट का हवाला देते हुए खुद को इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं बताया था। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने BCCI को अब चेतावनी दी है और कहा है कि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर इस तरह की चीजे कर सकते हैं।
स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने लिखा कि आज के समय में चोटिल होने का सर्टिफिकेट हासिल करना बहुत आसान चीज है। उन्होंने बोर्ड को यह चेतावनी भी दी है की घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होने के बाद अब खिलाड़ी तरह-तरह के बहाने बना सकते हैं।
उन्होंने लिखा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर घरेलू क्रिकेट में वो नहीं खेलते हैं तो BCCI क्या एक्शन लेगी। क्या वे चोटिल थे? चोटिल होने का मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल करना बच्चों का खेल है और अगर वे चोटिल थे तो क्या इसके इलाज के लिए वे NCA गए थे क्योंकि नितीश रेड्डी को साइड स्ट्रेन होने के तुरंत बाद वहां भेजा गया था। क्या कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए यह प्रक्रिया पहले से नहीं है कि जब वे चोटिल होंगे तो उन्हें NCA जाना होगा और वहां मौजूद एक्सपर्ट द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद ही वे दोबारा भारत के लिए खेल सकेंगे। शायद यह खिलाड़ी पहले के मैचों से चोट के अलावा किसी अन्य कारण से हटे थे।"
विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी
छठे राउंड में खेलने वाले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ खिलाड़ी 30 जनवरी से होने जा रहे सातवें राउंड में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, कोहली और राहुल की वापसी हो रही है। कोहली फिरोजशाह कोटला में रेलवे के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने जा रहे हैं। दूसरी ओर राहुल भी हरियाणा के खिलाफ होने जा रहे कर्नाटक के मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए दिखेंगे।