केकेआर (KKR) ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी (RCB) के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की। टीम की इस जीत में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारेन (Sunil Narine) का काफी बड़ा योगदान रहा। सुनील नारेन ने पावरप्ले में ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट दिया। सुनील नारेन का आरसीबी के खिलाफ ये तीसरा हाईएस्ट स्कोर था और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सुनील नारेन और वेंकटेश अय्यर ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
सुनील नारेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही 85 रन बना दिए और यहीं से उनकी जीत सुनिश्चित हो गई। सुनील नारेन ने 22 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 और फिल साल्ट ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए।
आरसीबी के खिलाफ रन चेज में सुनील नारेन का रिकॉर्ड
सुनील नारेन का आरसीबी के खिलाफ चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। रन चेज करते हुए वो आरसीबी के खिलाफ काफी धुआंधार पारियां खेल चुके हैं। रन चेज में उनकी आरसीबी के खिलाफ ये तीसरी बड़ी पारी है। इससे पहले उन्होंने 2017 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के खिलाफ 54 रन बनाए थे। वहीं 2018 में ईडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 19 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने 47 रनों की धुआंधार पारी खेली है।