KKR में मेरी वापसी से वो...सुनील नारेन को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

गौतम गंभीर ने दी सुनील नारेन को लेकर प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
गौतम गंभीर ने दी सुनील नारेन को लेकर प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारेन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केकेआर में उनकी वापसी से सुनील नारेन काफी ज्यादा खुश हैं। गंभीर के मुताबिक उनका और सुनील नारेन का रिश्ता काफी पुराना है और दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं।

गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का टाइटल जीता था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। गंभीर ने 2017 में केकेआर के लिए अपना आखिरी सीजन खेला था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे। दिल्ली के लिए एक सीजन खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। पिछले दो सस्करणों से गंभीर लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे थे और टीम को दोनों ही बार प्लेऑफ में पहुंचाया था। हालांकि इस सीजन से गंभीर ने केकेआर में वापसी की है।

सुनील नारेन केकेआर में मेरे कमबैक से काफी खुश थे - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के आते ही सुनील नारेन काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने लगे हैं। अभी तक ओपन करते हुए उन्होंने कई धुआंधार पारियां खेली हैं। गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील नारेन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब मैं केकेआर में वापस आया तो सुनील नारेन काफी खुश थे। हमारे बीच का रिश्ता काफी पुराना है। मुझे अभी भी वो 2012 और 2014 का सीजन याद है। मैं भले ही पिछले छह साल से टीम का हिस्सा नहीं था लेकिन हमारे बीच आपसी रिश्ते उतने ही मजबूत थे। जिस तरह से सुनील नारेन ने इस सीजन परफॉर्म किया है, वो उससे भी काफी खुश हैं।

आपको बता दें कि सुनील नारेन ने अपने आईपीएल करियर में केवल केकेआर के लिए ही खेला है। गौतम गंभी की कप्तानी में उन्होंने काफी ज्यादा मुकाबले खेले थे।

Quick Links