3 गेंदबाज जिन्होंने IPL में एक टीम के खिलाफ झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2025, Umesh Yadav, Dwayne Bravo, Sunil Narine
सुनील नरेन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ झटके सबसे ज्यादा विकेट (Photo Credit_iplt20.com)

Most Wickets Against An Opponent IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। इस मेगा इवेंट के इस सीजन का कारवां करीब-करीब आधे सफर पर पहुंचने वाला है। आईपीएल के इस सीजन मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक जबरदस्त मैच खेला गया। एक लो स्कोरिंग बैटल में पंजाब किंग्स ने 111 रन के स्कोर को जबरदस्त तरीके से डिफेंड किया और केकेआर को 95 रन के स्कोर पर ढेर कर 16 रन की हैरतअंगेज जीत हासिल की।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस अप्रत्याशित हार के बीच उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। सुनील नरेन यहां बल्ले से तो कोई कमाल नहीं दिखा सके लेकिन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 2 विकेट झटके। इन 2 विकेट के साथ ही इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। तो चलिए आपको आईपीएल के इतिहास के वो 3 गेंदबाज बताते हैं जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।

Ad

3. ड्वेन ब्रावो- 33 विकेट बनाम मुंबई इंडियंस

आईपीएल में इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो इस लीग के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में विकेट की झड़ी लगाई है। ब्रावो ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33 विकेट झटके हैं। वो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

2. उमेश यादव- 35 विकेट बनाम पंजाब किंग्स

आईपीएल के 18वें सीजन में भारत के स्टार तेज गेंदबाज रहे उमेश यादव को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। ऐसे में वो इस वक्त बाहर से आईपीएल का मजा ले रहे हैं। उमेश यादव ने इस लीग में कई बार कमाल की गेंदबाजी की है। जिसमें खासकर वो पंजाब किंग्स के खिलाफ तो टूट कर पड़े हैं। उमेश यादव ने अपने आईपीएल करियर में पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल 35 विकेट निकाले हैं। वो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं।

1. सुनील नरेन- 36 विकेट बनाम पंजाब किंग्स

टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी सुनील नरेन रहे हैं। आईपीएल में सालों से अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचा रहे सुनील नरेन ने इस लीग में खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसमें उन्होंने मंगलवार को तो इतिहास रच दिया। केकेआर का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना, जहां उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications