IPL 2020: सुनील नारेन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते रिपोर्ट किया गया

सुनील नारेन
सुनील नारेन

सुनील नारेन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते रिपोर्ट किया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद केकेआर के गेंदबाज को रिपोर्ट किया गया। सुनील नारेन ने इस मैच में आखिरी ओवर डाला था और केकेआर को इसमें दो रन से जीत मिली थी। सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को मैदानी अम्पायरों ने संदिग्ध माना है।

आईपीएल की सस्पेक्ट अवैध गेंदबाज एक्शन नीति के आधार पर मैदानी अम्पायरों ने सुनील नारेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध मानते हुए रिपोर्ट किया। आईपीएल की एक रिलीज के अनुसार सुनील नारेन को चेतावनी की लिस्ट में डालकर टूर्नामेंट में आगे गेंदबाजी करते रहने की अनुमति दी जाएगी। नारेन को एक बार फिर रिपोर्ट किया जाता है, तो टूर्नामेंट में गेंदबाजी से सस्पेंड भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

सुनील नारेन के साथ यह समस्या पहले से है

ऐसा नहीं है कि सुनील नारेन को पहली बार गेंदबाजी में संदिग्ध एक्शन के चलते रिपोर्ट किया गया है। इससे पहले 2014 में भी उन्हें चैम्पियंस लीग में दो बार रिपोर्ट किया गया था। इसके बाद एक्शन पर काम करने के लिए उन्हें 2015 विश्वकप से भी बाहर होना पड़ा था। उस साल आईपीएल में भी उनके गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया था और बाद में उसी साल नवम्बर में उन्हें गेंदबाजी करने से सस्पेंड कर दिया गया था।

KXIPvCSK
KXIPvCSK

आईसीसी ने उन्हें 2016 में क्लीन चिट दे दी थी लेकिन भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप से वह बाहर थे। इसके अलावा 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भी उनके गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया था।

देखा जाए तो सुनील नारेन का एक्शन हमेशा विवादों में ही रहा है। कई बार उन्हें रुकना पड़ा और क्लीन चिट के बाद फिर से खेलते हुए उन्हें गलती करते हुए पाया गया। देखना होगा इस बार आईपीएल में दूसरी बार उन्हें यह गलती करते हुए पकड़ा जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma