SRH vs RCB: सनराइज़र्स हैदराबाद का IPL 2024 में बड़ा कारनामा, जबरदस्त कारनामा करने वाली बनी पहली टीम  

अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए आईपीएल 2024 में 100वां छक्का लगया
अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए आईपीएल 2024 में 100वां छक्का लगया

Sunrisers Hyderabad first team to hit 100 sixes in IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है और इस सीजन अभी तक बल्लेबाजों की मौज रही है। फैंस को लगातार मुकाबलों में बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी टूटे। मौजूदा सीजन में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने के मामले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम सबसे आगे रही, जिसने 17वें सीजन में अभी तक तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में 100 छक्के लगाने वाली पहली और एकमात्र टीम बन गई है, जबकि बाकी टीमें अभी पीछे हैं।

पैट कमिंस के अगुवाई में सनराइज़र्स हैदराबाद मौजूदा सीजन की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलती नजर आ रही थी और सभी बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रयास किया। इस मामले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा सबसे आगे रहे, जो टीम के लिए पारी की शुरुआत भी करते हैं।

हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 8 मैचों में छक्कों का आंकड़ा पूरा किया। उनके लिए 100वां छक्का अभिषेक शर्मा के बल्ले से आया। अभिषेक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद में विल जैक्स के खिलाफ लॉन्ग-ऑन की दिशा में छक्का मारा।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट पर नजर डालें तो इस मामले में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसने 9 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली की तरफ से 9 मैचों में 86 छक्के देखने को मिले हैं। वहीं, चौथे स्थान पर 8 मैचों में 85 छक्के के साथ मुंबई इंडियंस है।

सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल के इतिहास में सनराइज़र्स हैदराबाद ने अभी तक एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के 2022 में लगाए थे। उस दौरान टीम के बल्लेबाजों ने कुल 97 छक्के लगाए थे, जो अभी तक एक सीजन में सर्वाधिक थे लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, आईपीएल 2016 में टीम की तरफ से 89 और 2018 के सीजन में 88 छक्के देखने को मिले थे।

Quick Links