IPL 2025 Playoffs Scenario for 3 Big Teams: इंडियन प्रीमियर लीग का हाई वॉल्टेज टी20 लीग इस वक्त पूरे रोमांच के साथ जारी है। इस मेगा इवेंट का 18वां सीजन खेला जा रहा है। जिसमें 10 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। 22 मार्च से शुरू हुए इस एडिशन का तीसरा सप्ताह जारी है। जिसमें अब धीरे-धीरे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है।
आईपीएल के हर सत्र में अंतिम-4 में स्थान बनाने के लिए टीमें जी-जान लगाती हैं। इस बार प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं। जिसमें कुछ टीमें तो शुरुआती फेज में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन कुछ टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनकी राह भी मुश्किल हो सकती है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़ी टीमें जो इस बार के सीजन में प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हो सकती हैं।
3.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
इंडियन प्रीमियर लीग में सफलता का दूसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स को माना जाता रहा है। इस टीम का आईपीएल में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है। लेकिन सीएसके इस सीजन पिछड़ रही है। रुतुराज की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस से जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद चेन्नई एक्सप्रेस जीत की पटरी से उतर गई है। जिसके बाद वो ट्रैक पर लौट ही नहीं पा रही है। वो लगातार 4 मैच हार चुकी है और 5 में से 1 मैच ही जीता है। वो अंक तालिका में 9वें पायदान पर हैं और उनका अब प्लेऑफ में आना मुश्किल दिख रहा है।
2.मुंबई इंडियंस (MI)
आईपीएल के इतिहास में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का रूतबा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इस टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से खराब हुआ है और इस बार भी ये सिलसिला जारी नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सितारों से लेस इस टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक साबित हो रहा है। जहां वो एक के बाद एक लगातार मैच गंवा रहे हैं। मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अब तक खेले गए 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिल सकी है। वो पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर हैं। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में वो सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन सकती है।
1.सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस बार लड़खड़ाती दिख रही है। टीम ने इस सीजन भी धमाकेदार अंदाज में आगाज किया था। लेकिन इसके बाद ऑरेंज आर्मी जीत की राह से भटक गई है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ये टीम लगातार हार पर हार झेल रही है और वो अब तक खेले गए 5 मैचों में 4 मैच हार चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। और यहां से उनका प्लेऑफ की रेस में बना रहना मुश्किल नजर आ रहा है।