India vs Sri Lanka Super Over Rule : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच नाटकीय तरीके से टाई हो गया था। हालांकि इसके बाद सुपर ओवर नहीं कराया गया था और मुकाबला बराबरी पर छूटा था। बाद में खबर आई कि सुपर ओवर का नियम था लेकिन इसे कराया नहीं गया। अब एक और बड़ी अपडेट इसको लेकर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक अगर तीसरा वनडे मैच टाई हो जाता है तो इस बार सुपर ओवर कराया जाएगा।
पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया भी 230 रन पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से इस मैच को जीत लेगी। लेकिन अर्शदीप सिंह की गलती से टीम इंडिया आखिरी में मैच हार गई थी। टाई होने के बाद सभी को लग रहा था कि सुपर ओवर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
तीसरा वनडे टाई होने पर होगा सुपर ओवर
आईसीसी का जो नया नियम है उसके तहत भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में सुपर ओवर होना चाहिए था। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या अंपायर इस मैच में आईसीसी का नया नियम भूल गए थे? आर्टिकल 16.3 के तहत मैच की दोनों पारियां पूरी होने के बाद भी अगर स्कोर बराबर रहता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा। इसी वजह से अब खबर आ रही है कि अगर दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच भी टाई होता है तो फिर सुपर ओवर खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया कि पहले मैच में सुपर ओवर कराने का नियम था। वहीं आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि अगर दोबारा मैच टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर इस बार कराया जाएगा।
आपको बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी टाई हो गया था और तब दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया था। हालांकि जब पहला वनडे मैच टाई हुआ तो फिर अंपायर आईसीसी का नया नियम भूल गए जो पिछले साल दिसंबर में लागू हुआ था और इसी वजह से सुपर ओवर नहीं हुआ।