श्रीलंका और भारत के बीच होना चाहिए था सुपर ओवर, ICC का नया नियम भूल गए अंपायर; क्रिकेट जगत में मचा बवाल

vishal
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मैच बराबरी पर हुआ था खत्म

Sri Lanka vs India 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला गया। ये मैच टाई हो गया था। मैच टाई होने के बाद से एक सवाल उठ रहा है कि आखिर इस मैच में सुपर ओवर क्यों नहीं करवाया गया। हालांकि इससे पहले टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी टाई हो गया था लेकिन उस मैच में सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकाला गया था और टीम इंडिया जीत गई थी। अब इस मैच में सुपर ओवर के न होने को लेकर नया बवाल छिड़ा हुआ है।

हालांकि आईसीसी के पुराने नियम के अनुसार वनडे मैच में सुपर ओवर नहीं होता लेकिन आईसीसी इवेंट के मैचों में सुपर ओवर देखने को मिलता है। लेकिन आईसीसी का जो नया नियम उसके तहत भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में सुपर ओवर होना चाहिए था। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि क्या अंपायर इस मैच में आईसीसी का नया नियम भूल गए थे?

क्या आईसीसी का नया नियम?

16.3 के तहत मैच की दोनों पारियां पूरी होने के बाद भी अगर स्कोर बराबर रहता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा। इसके बाद अगर सुपर ओवर बराबर होता है तो जब तक असाधारण परिस्थितियां पैदा न हों,तब तक विजेता घोषित नहीं होता और अगला सुपर ओवर खेला जाता है। यदि अगर विजेता की घोषणा करने के लिए आवश्यक सुपर ओवर खेलना या पूरा करना संभव नहीं है तो मैच बराबर हो जाएगा। यह नियम आईसीसी द्वारा पिछले साल दिसंबर में लाया गया था।

पहले वनडे मैच में दोनों टीमों ने बनाए थे 230-230 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया भी 230 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि एक समय मैच में लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से इसको जीत लेगी। लेकिन अर्शदीप सिंह की गलती से टीम इंडिया आखिरी में मैच हार गई थी। जिसके बाद सभी को लग रहा था कि मैच में सुपर ओवर होगा लेकिन ऐसा हो न सका। अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now