Legend 90 League Full Schedule: 6 फरवरी से एक धमाकेदार लीग की शुरुआत होने वाली है, जिसका नाम है लीजेंड 90 लीग। ये टूर्नामेंट अपने आप में काफी खास है, क्योंकि इसमें मैच के दौरान हर टीम को खेलने के लिए 90 गेंदें मिलेंगी। इस मेगा इवेंट में 7 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी और इस दौरान कई पूर्व क्रिकेटर्स अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिए फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे। टूर्नामेंट एक पहले मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स की टक्कर होगी। इस दौरान शिखर धवन और सुरेश रैना आमने-सामने होंगे। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने इस इवेंट के बारे में बोलते हुए कहा,
"सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह समेत अन्य पूर्व खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान पर देखना काफी रोमांचक होगा। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पूर्व दिग्गजों से जुड़ी उन यादों को दोबारा जिंदा करने का मंच है जिस पर फैंस कभी तालियां बजाय करते थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये सभी के लिए अनोखे फॉर्मेट वाला यादगार टूर्नामेंट होने वाला है।"
छत्तीसगढ वारियर्स का स्क्वाड
सुरेश रैना, सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन, अमित मिश्रा,कलीम खान, उन्मुक्त चंद, अभिमन्यु मिथुन, मनोज सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
दिल्ली रॉयल्स
शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, दनुश्का गनथिलका, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, रयाद इमरीत, राजविंदर सिंह, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना
लीजेंड 90 लीग के सभी मैचों का पूरा शेड्यूल
06 फरवरी: छत्तीसगढ वारियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स, शाम 7 बजे
07 फरवरी: राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स, दोपहर 4 बजे
07 फरवरी: गुजरात सैम्प आर्मी बनाम बिग बॉयस, शाम 7 बजे
08 फरवरी: दिल्ली रॉयल्स बनाम राजस्थान किंग्स, दोपहर 4 बजे
08 फरवरी: छत्तीसगढ वारियर्स बनाम दुबई जायंट्स, शाम 7 बजे
09 फरवरी: बिग बॉयज बनाम दिल्ली रॉयल्स, दोपहर 4 बजे
09 फरवरी: गुजरात सैम्प आर्मी बनाम बनाम दुबई जायंट्स, शाम 7 बजे
10 फरवरी: छत्तीसगढ वारियर्स बनाम बिग बॉयज, दोपहर 4 बजे
10 फरवरी: राजस्थान किंग्स बनाम गुजरात सैम्प आर्मी, शाम 7 बजे
11 फरवरी: दुबई जायंट्स बनाम हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दोपहर 4 बजे
11 फरवरी: दिल्ली रॉयल्स बनाम गुजरात सैम्प आर्मी, शाम 7 बजे
12 फरवरी: राजस्थान किंग्स बनाम बिग बॉयज, दोपहर 4 बजे
12 फरवरी: हरियाणा ग्लेडिएटर्स बनाम छत्तीसगढ वारियर्स, शाम 7 बजे
13 फरवरी: दिल्ली रॉयल्स बनाम राजस्थान किंग्स, दोपहर 4 बजे
13 फरवरी: गुजरात सैम्प आर्मी बनाम हरियाणा ग्लेडिएटर्स, शाम
14 फरवरी: बिग बॉयज बनाम दुबई जायंट्स, दोपहर 4 बजे
14 फरवरी: राजस्थान किंग्स बनाम हरियाणा ग्लेडिएटर्स, शाम 7 बजे
15 फरवरी: हरियाणा ग्लेडिएटर्स बनाम बिग बॉयज, दोपहर 4 बजे
15 फरवरी: छत्तीसगढ वारियर्स बनाम राजस्थान किंग्स, शाम 7 बजे
16 फरवरी: हरियाणा ग्लेडिएटर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स, दोपहर 4 बजे
16 फरवरी: गुजरात सैम्प आर्मी बनाम गुजरात सैम्प आर्मी, शाम 7 बजे
18 फरवरी: फाइनल, शाम 7 बजे