सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
ऋषभ पंत और सुरेश रैना
ऋषभ पंत और सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर के आगामी आईपीएल सीजन से बाहर होने के बाद पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है और रैना का मानना है कि वो एक जबरदस्त कप्तान साबित हो सकते हैं।

सुरेश रैना पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। निजी कारणों से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि इस सीजन वो वापसी कर रहे हैं। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत को लेकर सुरेश रैना का ट्वीट

रैना ने कहा "दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने पर ऋषभ पंत को बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि वो एक जबरदस्त लीडर साबित होंगे और कप्तानी मिलने पर गर्व महसूस कर रहे होंगे।"

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे और इसके बाद वो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए। उनके बाहर होने के बाद ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे। मंगलवार को फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया।

पंत ने खुद को कप्तान बनाए जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली वह है जहां मैं बड़ा हुआ, और जहां मेरी आईपीएल यात्रा छह साल पहले शुरू हुई थी। इस टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना रहा है। आज वह सपना सच होता लग रहा है, मुझे लगता है कि यह विनम्र है। मैं वास्तव में आभारी हूं, खासकर हमारे टीम मालिकों का जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम माना।

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कराया सुलह - रिपोर्ट

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now