पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का आज जन्मदिन है। रैना आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं और ट्विटर पर क्रिकेट दिगग्जों नें अपने-अपने अंदाज में उनको जन्मदिन की बधाई दी।
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अपने संन्यास का ऐलान किया था और इसी दिन एम एस धोनी ने भी अपने संन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद सुरेश रैना ने आईपीएल के 13वें सीजन से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
सुरेश ने अपने करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 768, 5615 और 1605 रन बनाए। वो उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाया है। इसके अलावा 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी वो हिस्सा थे। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर आशीष नेहरा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
सुरेश रैना के जन्मदिन पर क्रिकेट दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से पाकिस्तान की तैयारियों पर पड़ेगा असर - रमीज राजा
Published 27 Nov 2020, 12:20 IST