CSK के तीन दिग्गजों का इस लीग में दिखेगा जलवा, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

सुरेश रैना और हरभजन सिंह समेत कई बड़े खिलाड़ी लीग का हिस्सा बनेंगे (Photo Credit: X/@IPL, @realshoaibmalik)
सुरेश रैना और हरभजन सिंह समेत कई बड़े खिलाड़ी लीग का हिस्सा बनेंगे (Photo Credit: X/@IPL, @realshoaibmalik)

Suresh Raina, Harbahajan Singh and Dwayne Bravo in US Master T10 Season 2: यूएस मास्टर्स टी10 लीग के दूसरे सीजन का रोमांच जल्द शुरू होगा लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने स्क्वाड चुन लिए हैं, जो खिताबी के लिए टूर्नामेंट में अपना जोर लगाएंगे। उद्घाटन सीजन की तरह, दूसरे सीजन में भी काफी रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में 60 स्लॉट के लिए 500 से अधिक क्रिकेटरों ने यूएस मास्टर्स टी10 के सीजन 2 के लिए प्लेयर ड्राफ्ट के लिए रजिस्टर किया।

ड्राफ्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल रहे। रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और फिर 2022 में पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वह कई अलग-अलग लीग में खेलते नजर आते हैं। उनके अलावा हरभजन सिंह भी इस लीग का हिस्सा बन गए हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो भी शिरकत करते नजर आएंगे।

टीमों के द्वारा साइन किए गए सभी खिलाड़ी

कैलिफोर्निया बोल्ट्स ड्राफ्ट में पहले से जेम्स नीशम (न्यूजीलैंड: आइकन), लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड: प्लैटिनम ग्रेड), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड: ग्लोबल सुपरस्टार), शेहान जयसूर्या (श्रीलंका), बिपुल शर्मा (भारत) और लाहिरू मिलन्था (यूएसए) को पहले ही साइन कर लिया था। कैलिफोर्निया टीम ने ड्राफ्ट में मुनाफ पटेल (भारत), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), मनप्रीत गोनी (भारत), समीउल्लाह शिनवारी (अफगानिस्तान), जॉन-रस जग्गेसर (वेस्टइंडीज), देवेंद्र बिशू (वेस्टइंडीज), क्रिस बेंजामिन (दक्षिण अफ्रीका) मयंक तेहलान (भारत), हुसैन तलत (पाकिस्तान), केसरिक विलियम्स (वेस्टइंडीज) और धम्मिका प्रसाद (श्रीलंका) को पिक किया।

डेट्रॉइट फाल्कन्स ने थिसारा परेरा (श्रीलंका: आइकन), अब्दुर रज्जाक (पाकिस्तान: प्लैटिनम ग्रेड), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया: ग्लोबल सुपरस्टार), डेविड म्लान (इंग्लैंड), रयाद एमरिट (वेस्टइंडीज), और एंजेलो परेरा (श्रीलंका) डायरेक्ट साइन किया था। वहीं, प्लेयर ड्राफ्ट में, उन्होंने दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज), मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश), सीकुगे प्रसन्ना (श्रीलंका), चतुरंगा डी सिल्वा (श्रीलंका), अरिफुल हक (बांग्लादेश), लुईस मैकमैनस (इंग्लैंड), इमरान खान (पाकिस्तान), सैयद रसेल (बांग्लादेश), और इनामुल हक जूनियर (बांग्लादेश) को साइन किया।

शिकागो प्लेयर्स ने पार्थिव पटेल (भारत: आइकन), इसुरु उदाना (श्रीलंका: प्लेटिनम ग्रेड), सुरेश रैना (भारत: ग्लोबल सुपरस्टार), गुरकीरत सिंह मान (भारत), अनुरीत सिंह (भारत), केनर लुईस (वेस्टइंडीज) को अपने प्री-ड्राफ्ट साइन किया था। वहीं, ड्राफ्ट में टीम ने पवन नेगी (भारत), केविन ओ ब्रायन (स्कॉटलैंड), ईश्वर पांडे (भारत), जेसी राइडर (न्यूजीलैंड), विलियम पर्किन्स (वेस्टइंडीज), शुभम रंजन (भारत), जेसल करिया (भारत), अभिमन्यु मिथुन (भारत), शापूर जादरान (अफगानिस्तान) और अल-अमीन हुसैन (बांग्लादेश) को अपनी टीम में शामिल किया।

न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान: आइकन), शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया: प्लेटिनम ग्रेड), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज: ग्लोबल सुपरस्टार), कामरान अकमल (पाकिस्तान), सोहेल खान (पाकिस्तान), और उम्मेद आसिफ (पाकिस्तान) को ड्राफ्ट से पहले अपनी टीम में शामिल किया। वारियर्स ने मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), रिचर्ड ग्लीसन (इंग्लैंड), बेन डंक (इंग्लैंड), सोहेल तनवीर (पाकिस्तान), हसन खान (पाकिस्तान), मनोज तिवारी (भारत), उन्मुक्त चंद (अमेरिका), क्रिस वुड (इंग्लैंड), सीन डिकसन (दक्षिण अफ्रीका) और इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) को शामिल किया है।

अटलांटा राइडर्स ने नुरुल हसन सोहन (बांग्लादेश: आइकन), रवि बोपारा (इंग्लैंड: प्लेटिनम ग्रेड), शोएब मलिक (पाकिस्तान: ग्लोबल सुपरस्टार), समित पटेल (इंग्लैंड), मोहम्मद इरफान (पाकिस्तान), और हम्माद आजम (पाकिस्तान) को अपने डायरेक्ट साइन किया, जबकि ड्राफ्ट में, उन्होंने रिकार्डो पॉवेल (वेस्टइंडीज), केवोन कूपर (वेस्टइंडीज), कमरुल इस्लाम रब्बी (बांग्लादेश), अराफात सनी (बांग्लादेश), बेनी हॉवेल (इंग्लैंड), एलियास सनी (बांग्लादेश), हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे), राजदीप दरबार (भारत), और अमिला अपोंसो (श्रीलंका) को चुना।

मॉरिसविले यूनिटी कैंप ने हरभजन सिंह (भारत: आइकन), चैडविक वाल्टन (वेस्टइंडीज: प्लेटिनम ग्रेड), एशले नर्स (वेस्टइंडीज: ग्लोबल सुपरस्टार), ओबस पिएनार (दक्षिण अफ्रीका), सौरभ तिवारी (भारत), और शैनन गेब्रियल (वेस्टइंडीज) को पहले साइन किया था। इसके बाद ड्राफ्ट में रुम्मन रईस (पाकिस्तान), अनवर अली (पाकिस्तान), उपुल थरंगा (श्रीलंका), चंद्रपॉल हेमराज (वेस्टइंडीज), मुख्तार अहमद (पाकिस्तान), जसकरन मल्होत्रा (अमेरिका), नवीन स्टीवर्ट (वेस्टइंडीज), कार्मी ली रॉक्स (दक्षिण अफ्रीका), योगेश नागर (भारत), जोनाथन कार्टर (वेस्टइंडीज) और रजत भाटिया (भारत) को शामिल किया गया।

टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स के संस्थापक और चेयरमैन नवाब शाजी उल मुल्क ने कहा, "अमेरिका में क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है, और हम इस विशेष यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ने इस क्षेत्र में काफी प्रभाव डाला और हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। यूएस मास्टर्स के सीजन-2 के साथ, हमारा लक्ष्य प्रशंसकों को अधिक यादगार प्रतियोगिताएं प्रदान करना और यूएसए जैसे गैर-पारंपरिक बाजार में क्रिकेट के विकास में तेजी लाने में मदद करना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now