3 Former CSK Batters Could be Perfect Fit in Team: आईपीएल में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टूर्नामेंट के सीजन-18 से बाहर होने की कगार पर है। सीएसके ने अब तक 9 मैचों में से 7 में हार मिली है। अब अगर वह अपने बचे हुए 5 मैच लगातार जीत भी ले तो प्लेऑफ में सीएसके का पहुंचना मुश्किल है।
पॉइंट्स टेबल में सीएसके की टीम आखिरी स्थान पर है। टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। हालांकि खलील अहमद और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें मैच जीतने के लिए इतना काफी नही था।
अब सीएसके के सीजन में लाचार प्रदर्शन के बीच आइए देखते हैं कि तीन ऐसे पूर्व खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो मौजूदा टीम के लिए बेहतरीन साबित हो सकते थे।
3.एल्बी मोर्कल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कलव मौजूदा सीएसके की टीम में एकदम फिट साबित हो सकते थे। वह सीएसके की टीम में कमियों को पूरा करके टीम की अहम भूमिका निभा सकते थे। मोर्कल ने टूर्नामेंट के पहले छह सीजन में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया है। मोर्कल किसी भी स्थिति और ओवर्स में टीम के गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते थे। दूसरे तरफ उनके रन बनाने की क्षमता के दम पर सीएसके ने कई मैचों में बड़ा स्कोर अपने नाम किया है। उन्होंने सीएसके के लिए 2 ओवर में 43 रन भी चेज किए हैं। मोर्कल अगर इस वक्त सीएसके में होते तो टीम कई मैच अपने नाम कर सकती थी।
2.मैथ्यू हेडन
सीएसके मौजूदा सीजन में अपने ओपनिंग जोड़ी को लेकर संघर्ष कर रही है। उन्होंने रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी के साथ शुरुआत की। इसके बाद कुछ मैचों में त्रिपाठी को बाहर करने और डेवोन कॉनवे को टीम में शामिल किया, लेकिन कॉन्वे और रचिन की जोड़ी भी टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत नहीं दिला सकी। इस बीच अगर मैथ्यू हेडन जैसा कोई होता, तो सीएसके की स्थिति पूरी तरह से अलग हो सकती थी। वह अपने समय में पावरप्ले में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते थे। उन्होंने 2008 से 2010 तक फ्रैंचाइजी के लिए अहम भूमिका निभाई। 2010 में उन्होंने सीएसके को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था।

1.सुरेश रैना
सुरेश रैना ने सीएसके के खेमे में रहते हुए कई मैचों विनिंग पारियां खेली हैं। रैना अपने समय में टीम के लिए लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। 2018 में विराट कोहली की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करने से पहले सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सीएसके के बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा रहा है और रैना का स्पिन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड था। रैना मैच में स्थिति के अनुसारखुद को ढाल लेते थे। अगर अब रैना सीएसके के खेमे में होते तो टीम की स्थिति कुछ और होती।