IPL 2025: एमएस धोनी के लिए SRH के खिलाफ मैच होगा खास, T20 में जबरदस्त कारनामा करने वाले बनेंगे चौथे भारतीय

सीएसके के बल्लेबाज एम एस धोनी (Image Credits: IPLt20)
सीएसके के बल्लेबाज एमएस धोनी (Image Credits: IPLt20)

MS Dhoni Set To Play 400th T20: आईपीएल में पांच बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक से एक शानदार खिलाड़ी हैं। सीएसके के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। 2024 के सीजन से पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था।

Ad

400वां टी20 मुकाबले खेलेंगे एमएस धोनी

अब कल चेपॉक में सीजन-18 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी टी20 में बड़ा इतिहास रचेंगे। धोनी कल 400वां टी20 मैच खेलने उतरेंगे। धोनी के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 399 मैचों की 350 पारियों में 7566 रन जड़े हैं। ये रन उन्होंने 38.02 की औसत और 135.90 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, साथ ही 28 अर्धशतक जड़े हैं।

Ad

धोनी ने कुल 399 मैचों में से 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी ने आईपीएल में 272 मैच खेले हैं। उन्होंने 137.87 के स्ट्राइक रेट से 5377 रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में झारखंड और चैंपियंस लीग में सीएसके के लिए कुल मिलाकर 24 टी20 मैच खेले हैं और 449 रन बनाए हैं।

400 टी20 मुकाबले खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी

धोनी आईपीएल में 400वां मुकाबले खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। इससे पहले रोहित टी20 में सबसे ज्यादा 456 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 12058 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 412 मैचों में 7537 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर लिस्ट में 412 मैचों के साथ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 408 मैचों में 13278 रन बनाए हैं।

चेन्नई और हैदराबाद के लिए इस मैच में करो या मरो की स्थिति होगी। दोनों ही टीम के लिए आईपीएल 2025 का सीजन किसी सदमे से कम नहीं रहा है। 8 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सीएसके आखिरी और एसआरएच नौवें स्थान पर है। अब दोनों टीमें सीजन के बचे हुए आधे हिस्से में वापसी को बेताब हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications