Suresh Raina on Gautam Gambhir : टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने गौतम गंभीर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर किस तरह एक ही गाने को बार-बार सुनते थे और इससे टीम के बाकी खिलाड़ी काफी परेशान हो जाते थे।
गौतम गंभीर ने भारत के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए। गंभीर ने 2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में 75 और 2011 विश्वकप के फाइनल में 97 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। गंभीर की महत्वपूर्ण पारियों की ही बदौलत भारत वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुआ। सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है। ये दोनों 2011 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा भी दोनों दिग्गजों ने एकसाथ काफी खेला है।
गौतम गंभीर एक ही गाने को 20 बार सुनते थे - सुरेश रैना
हाल ही में लल्लनटॉप पर एक इंटरव्यू के दौरान सुरेश रैना ने गौतम गंभीर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा,
गौतम गंभीर एक ही गाने को ड्रेसिंग रूम में 20 बार सुन सकते हैं। अगर उन्हें गाना पसंद आया तो फिर वो रन बनाएंगे। हालांकि उस गाने को सुनकर बाकी कुछ बल्लेबाज आउट हो जाते थे। कई बार तीन-चार खिलाड़ी उनके पास जाकर कहते थे 'हटा गौती इस गाने को।'
आपको बता दें कि सुरेश रैना और गौतम गंभीर काफी पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रैना अब वर्ल्ड मास्टर्स लीग में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसका ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट में सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल, केविन ओ'ब्रायन, शाहिद अफरीदी, थिसारा परेरा, ड्वेन स्मिथ, पीटर ट्रेगो, मखाया नटिनी और कई अन्य लोकप्रिय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ियों के साथ घरेलू क्रिकेट के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी इसका हिस्सा होंगे और उन्होंने अपना नाम ड्राफ्ट में दर्ज करवाया है। जेसल करिया, बिपुल शर्मा, अमितोज सिंह, अनुरीत सिंह, अभिमन्यु मिथुन, ईश्वर चौधरी और रॉबिन बिस्ट ने वर्ल्ड मास्टर्स लीग टी20 ड्राफ्ट के लिए साइन अप किया है।
भारतीय फैंस को इस तरह से एक बार फिर अपने पुराने प्लेयर्स को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।