#3 गौतम गंभीर
2005 में एक उम्दा श्रीलंकाई टीम के खिलाफ शतक बना कर गौतम गंभीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। गंभीर ने द्रविड़ के साथ मिलकर एक अत्यावश्यक 128 रन की साझेदारी बनाई और भारतीय टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर बनाया।
इसके बाद वह भारतीय टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए- चाहे वो टेस्ट, वनडे या टी-20 फॉर्मेट हो। उन्होनें कई मैच जिताने वाली पारियाँ भी खेलीं हैं। ओपनर के तौर पर उनकी और वीरेंदर सहवाग की साझेदारी को दर्शकों से काफ़ी प्यार मिला और 2011 विश्व कप के फाइनल में उनकी 97 रन की पारी के कारण ही भारत उस साल विश्व कप जीत पाया था।
2013 में गंभीर को भारतीय टीम से आराम दिया गया और इसके बाद वे कभी वापसी नहीं कर पाए, जबकि उन्होनें अपने आखरी 25 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 5 में अर्धशतक और 2 में शतक बनाया था। अपने करियर में उन्होंनें 5000 से भी ज़्यादा रन बनाए हैं।