सूर्यकुमार यादव बने अमिताभ बच्चन, बिग बी के डांस स्टेप का वीडियो किया शेयर

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव (photo credit: instagram/surya_14kumar)

SuryaKumar Yadav instagram video: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव मैदान के भीतर जितना शांत और गंभीर दिखते हैं, उतने ही पर्सनल लाइफ में खुश और मस्ती करते हुए नजर आते हैं। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान सूर्यकुमार यादव ने लास्ट में अपने एक कैच से मैच पलट दिया था। जहां भारत के जीत की आस खत्म हो गई थी वहीं सूर्या के इस कैच ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। अपने अतरंगी शॉट्स ले लेकर गजब कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव मशहूर हैं।

देशभर में सूर्यकुमार यादव के लाखों फैंस हैं, अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक झलक देखने के लिए फैंस घंटो लाइन में लगने के लिए तैयार रहते हैं। सूर्या भी अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तरह- तरह की फनी रील्स शेयर करते रहते हैं। सूर्या ने आज शाम मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बॉलीवुड के सुपर स्टार के डांस स्टेप को कॉपी करते नजर आ रहे हैं।

सूर्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

सूर्याकुमार यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं, वहीं आज शाम को सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं और अपने फैंस को दिवाली की शुभाकामनाएं दे रहे हैं।

इसी के साथ सूर्या ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में अपने फैंस के लिए खास बात लिखी है कि End of the video, start (हसंने वाली इमोजी) बनाई है। फैंस भी उनके इस वीडियो को काफी पसंंद कर रहे हैं। सूर्या इस वीडियो में काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बिग बी के डांस स्टेप को भी करते नजर आ रहे हैं।

बुच्ची बाबू टूर्नामेंट के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह दलीप ट्रॉफी के शुरूआती मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन फिर फिट होकर उन्होंने दलीप ट्रॉफी का एक मैच खेला था, जिसमें वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सूर्यकुमार का फोकस इन दिनों घरेलू क्रिकेट पर ज्यादा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now