Suryakumar Yadav Big Mistake 2nd T20I: मौजूदा समय में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का आगाज 8 नवंबर से डरबन में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसे टीम इंडिया 61 रन से जीतने में कामयाब रही थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में मेन इन ब्लू को 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम की हार की वजह कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक फैसला बना।
सूर्यकुमार यादव के फैसले से डूबी टीम इंडिया की लुटिया
दरअसल, मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। टारगेट भले छोटा था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज बल्लेबाजों ने घुटने टेके। चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर पांच विकट झटके। 86 के स्कोर तक प्रोटियाज टीम के 7 विकेट गिर गए थे और लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से मैच को जीत लेगी।
बिश्नोई और चक्रवर्ती ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बांध कर रखा था, लेकिन सूर्या ने अक्षर पटेल के रूप में तीसरा स्पिन गेंदबाजी विकल्प मौजूद होने के बावजूद उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई। उन्होंने अर्शदीप सिंह और आवेश खान से गेंदबाजी करवाने का फैसला लिया, जो कि टीम की हार की वजह बना। ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट खेले और अपनी टीम को जीत दिलाई। अक्षर पटेल से सूर्या ने सिर्फ एक ही ओवर करवाया था। उनसे गेंदबाजी ना करवाने का फैसला हर किसी की समझ से परे है।
पहले खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। संजू सैमसन (0), अभिषेक शर्मा (4), सूर्यकुमार यादव (4), तिलक वर्मा (20), रिंकू सिंह (9) जैसे स्टार्स बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। हार्दिक पांड्या की 45 गेंदों पर खेली 39 रन की नाबाद पारी की मदद से मेन इन ब्लू 6 विकेट खोकर 124 रन बनाने में सफल रही थी।
जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने इस टारगेट को 19 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।