Suryakumar Yadav Bow Down to Tilak Varma: तिलक वर्मा ने बीते शनिवार की रात भारत को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई है। दूसरे टी-20 में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। हालांकि, तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए भारत को दो विकेट से जीत दिलाई। आक्रामक तेवर के लिए मशहूर तिलक ने इस मैच में अपनी परिपक्वता का परिचय दिया। परिस्थिति के हिसाब से खेलते हुए उन्होंने मुश्किल से टीम को निकाला। तिलक की बल्लेबाजी देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी प्रभावित हुए और उनके सामने नतमस्तक हो गए।
BCCI ने तिलक की पारी और उसके बाद के उनके सेलीब्रेशन का वीडियो शेयर किया। इसमें ही देखने को मिला कि जब मैच खत्म करके तिलक वापस जा रहे थे तो उन्हें देखकर सूर्यकुमार उनके सामने नतमस्तक हो गए। सूर्यकुमार ने झुकते हुए तिलक को प्रणाम किया तो तिलक ने भी इसी अंदाज में उन्हें जवाब दिया। तिलक ने भी झुकते हुए सूर्यकुमार को प्रणाम किया। कप्तान के इस व्यवहार की खूब सराहना हो रही है और इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। टी-20 कप्तान बनने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव लगातार युवा खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव दे रहे युवाओं को लगातार मौके
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले तिलक के लिए सूर्यकुमार ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना छोड़ दिया। तिलक ने खुद सामने से ही सूर्यकुमार से उन्हें तीन नंबर पर भेजने की गुजारिश की थी जिसे कप्तान ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया था। यह दिखाता है कि सूर्यकुमार अपने युवा खिलाड़ियों को लेकर कितना सोचते हैं।
तिलक ने अब तक सूर्यकुमार को लगातार उनके फैसले पर गर्व करने का ही मौका दिया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से लेकर अब तक तिलक लगातार रन बना रहे हैं। काफी तेजी से उनके बल्लेबाजी में बहुत बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। दूसरे ओवर में ही क्रीज पर आना और अंतिम ओवर तक टिके रहते हुए मैच को समाप्त करना ये दिखाता है कि तिलक कितनी जिम्मेदारी से खेल रहे हैं।