कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में मचाएंगे गदर, रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को करेंगे ध्वस्त

Neeraj
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup - Source: Getty
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup - Source: Getty

Suryakumar Yadav Records, SL vs IND: पल्लेकेले में आज भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के जरिए कप्तान के रूप में खुद को साबित करना चाहेंगे, ताकि वह टीम मैनेजमेंट के भरोसे को सही साबित कर सकें। इसके अलावा उनके पास रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का भी सुनहरा मौका होगा।

सूर्या के पास हिटमैन को पीछे छोड़कर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका

दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध पहला मैच 2009 में खेला था, जबकि आखिरी मुकाबला 2022 में खेला था। रोहित ने 19 मैचों में 24.17 की औसत से 411 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.21 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।

दूसरी तरफ, सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 63.50 की औसत से 254 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 158.75 का रहा है। सूर्या ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

रोहित अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में सूर्यकुमार को उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सीरीज में 157 रन और बनाने होंगे। श्रीलंका के विरुद्ध सूर्या के लाजवाब रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है कि उनके लिए इस कारनामे को करके दिखाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

पहले मैच की प्लेइंग XI चुनने में टीम मैनेजमेंट को करनी होगी मेहनत

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद कुछ युवा खिलाड़ियों के पास अपने बढ़िया प्रदर्शन के जरिए टीम में जगह पक्की करने का बेहतरीन मौका होगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications