Suryakumar Yadav gives hint on playing Riyan Parag: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम सबसे पहले टी20 सीरीज खेलते नजर आएगी। इस सीरीज में 3 मुकाबले होने हैं और सभी पल्लेकेले में ही खेले जाने हैं। 27 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला होना है और इससे पहले सभी के मन में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सवाल है कि किसको जगह मिली और कौन बाहर होगा। भारतीय स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि कुछ युवाओं को भी मौका मिला है। ऐसे में अंतिम 11 को चुनना आसान नहीं होगा।
टीम इंडिया के स्क्वाड में असम के रियान पराग भी शामिल हैं, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे में कुछ मैचों में मौका मिला था और अब वह श्रीलंका के खिलाफ भी पहले टी20 में खेलते नजर आ सकते हैं। इसको लेकर टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा हिंट दिया है।
रियान पराग को सूर्यकुमार यादव ने बताया एक्स-फैक्टर
शनिवार को होने वाले पहले टी20 मुकाबले से एक दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए सूर्यकुमार यादव ने कई सवालों का जवाब दिया, जिसमें एक रियान पराग से भी जुड़ा था। रियान को लेकर सूर्यकुमार ने कहा,
"रियान पराग के पास निश्चित रूप से एक्स-फैक्टर है।"
रियान पराग के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से ही योगदान देने की काबिलियत है और शायद इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर भरोसा दिखा रहा है और इसी वजह से उन्हें पहले टी20 मुकाबले में भी मौका दिया जा सकता है।
जिम्बाब्वे में की थी अपने करियर की शुरुआत
रियान पराग ने आईपीएल में कई असफल सीजन गुजारे लेकिन 2024 उनके लिए खास रहा। इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 573 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.21 का रहा। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला खूब चला था। इसी वजह से रियान को जिम्बाब्वे में डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, उन्हें 3 ही मुकाबले खिलाए गए, जिसमें उनके बल्ले से 24 रन आए थे। वहीं, एक मैच में गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट लिए 5 रन खर्च किए थे।