Suryakumar Yadav flop show continues: हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हिस्सा ले रहे थे। इस सीरीज में कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा लेकिन सूर्यकुमार के बल्ले से रन नहीं आए। सूर्यकुमार काफी समय से अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं और अब उनका खराब रणजी ट्रॉफी में भी देखने को मिला है। सूर्यकुमार मुंबई और हरियाणा के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में हिस्सा ले रहे हैं। मुश्किल समय में मुंबई की टीम को इस स्टार खिलाड़ी से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए।
सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद, खुद को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के लिए उपलब्ध बताया, क्योंकि वनडे टीम में उनका चयन नहीं हुआ है। इससे पहले वह ग्रुप स्टेज में भी मुंबई के लिए कुछ मैच खेले थे लेकिन वहां भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया थे और अब यही कहानी हरियाणा के खिलाफ जारी क्वार्टर फाइनल मैच में भी देखने को मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 14 रन था और तभी सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाकर सकारात्मक संकेत दिए लेकिन फिर आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए और सुमित कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह मुंबई ने 25 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया।
लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म लंबे समय से चिंता का सबब बनी हुई है। खासतौर पर जब से वह भारतीय टीम के पूर्णकालिक टी20 कप्तान बने हैं, उनका बल्ला चलना ही बंद हो गया है। आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस में शामिल हैं और इस टीम को भी अपने धाकड़ बल्लेबाजी की खराब फॉर्म परेशान कर रही होगी। सूर्या भी सोच रहे होंगे कि कैसे उन्हें फॉर्म में वापसी का रास्ता मिलेगा। हालांकि, उनके पास हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में मौका हो सकता है कि वह कुछ रन बनाकर अपना आत्मविश्वास हासिल करें।