IPL 2023 : KKR के कप्तान पर लगा जुर्माना, सूर्यकुमार यादव और मुंबई इंडियंस के एक अन्य खिलाड़ी को भी मिली कड़ी सजा 

मुंबई बनाम कोलकाता मैच में तीन खिलाड़‍ियों पर मोटा जुर्माना ठोका गया है
मुंबई बनाम कोलकाता मैच में तीन खिलाड़‍ियों पर मोटा जुर्माना ठोका गया है

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 22वां मैच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने 14 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मैच जीता। केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

यह मुकाबला विवादों से भी भरा रहा। केकेआर के कप्‍तान नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बाद जबरदस्त घमासान हुआ। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। अन्‍य खिलाड़‍ियों ने बीच-बचाव करके मामला सुलझाया।

नितीश राणा और ऋतिक शौकीन को आईसीसी आचार संहिता का दोषी पाया गया और इन पर मोटा जुर्माना लगा है। कोलका नाइटराइडर्स के कप्‍तान नितीश राणा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा जबकि ऋतिक शौकीन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

राणा ने आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध स्‍वीकार कर लिया है। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्‍लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। शौकीन ने आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध स्‍वीकार कर लिया है। बता दें कि आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 उल्‍लंघन में मैच रेफरी का फैसला निर्णायक माना जाता है।

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने रविवार को मीडिया विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, 'धीमी ओवर गति के अपराध के संबंध में मुंबई इंडियंस का आईपीएल आचार संहिता का यह पहला अपराध रहा तो कप्‍तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।'

मालूम हो कि ऋतिक शौकीन की गेंद पर नितीश राणा कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच बहसबाजी हो गई। शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। केकेआर के कप्तान इससे भड़क गए और उन्होंने भी वापस लौटते हुए गेंदबाज से कुछ कहा।

राणा और शौकीन दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी इन दोनों के बीच कोई बात नहीं होती।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment