सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले म्‍यूनिख में कराई सर्जरी, भारतीय क्रिकेटर का सोशल मीडिया पोस्‍ट हुआ वायरल

सूर्यकुमार यादव की म्‍यूनिख में सफल सर्जरी हुई
सूर्यकुमार यादव की म्‍यूनिख में सफल सर्जरी हुई

भारतीय टीम (India Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जर्मनी के म्‍यूनिख में ग्रोइन सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। दुनिया के नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल बल्‍लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये सफल सर्जरी की जानकारी दी।

सूर्यकुमार यादव की ग्रोइन या स्‍पोर्ट्स हनिर्या ऑपरेशन केएल राहुल के समान है, जो 2022 में इस सर्जरी से गुजरे थे। सूर्या को ठीक होने में कितना समय लगेगा, इसका स्‍पष्‍टीकरण अब तक मिल नहीं पाया है।

हाल ही में सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसकी पिछले महीने उन्‍होंने सर्जरी कराई थी। बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली है कि सूर्या मार्च के आखिरी सप्‍ताह में शुरू होने वाले आईपीएल से पहले तैयार हो जाएंगे और जून में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए पूरी तरह फिट रहेंगे।

एनसीए ने सूर्या को फिट करने के लिए कुछ अच्‍छे कार्यक्रम तैयार कर रखे हैं। एनसीए ने इससे पहले जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस पर भी काम किया था और सभी को वर्ल्‍ड कप तक फिट कर दिया था। सूर्या मंगलवार को म्‍यूनिख रवाना होने से पहले एनसीए में रिहैब से गुजर रहे थे।

सूत्रों ने संकेत दिए कि ग्रोइन सर्जरी को गंभीर नहीं माना जाता है। जो खिलाड़ी इस सर्जरी से गुजरते हैं, उन्‍हें अगले ही दिन जॉग करने की अनुमति दे दी जाती है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के लिए उपचार की योजना अलग मामला है क्‍योंकि हाल ही में उनके टखने में भी चोट लगी थी।

सूर्यकुमार यादव ने सर्जरी कराने के बाद अस्‍पताल से एक सोशल मीडिया पोस्‍ट किया, जो वायरल हो गया है। भारतीय बल्‍लेबाज ने अस्‍पताल के बिस्‍तर पर आराम करते हुए अपना फोटो पोस्‍ट किया और कैप्‍शन लिखा, 'सर्जरी हो गई। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने चिंता जताई और मेरे अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की। मैं यह बताते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि जल्‍द ही वापसी करूंगा।'

गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव के बिना भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ बुधवार को संपन्‍न तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हिस्‍सा लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने अफगानिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications