Most T20I sixes as non opener: टी20 फॉर्मेट की शुरुआत फैंस को लुभाने के लिए हुई थी और इसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली। आज इस फॉर्मेट का दबदबा क्रिकेट खेलने वाले लगभग हर देश में देखने को मिल रहा है और वहां पर फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत हो चुकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टी20 मैचों का खूब आयोजन हो रहा है और पिछले साल इसका वर्ल्ड कप भी खेला गया। फैंस को 20 ओवर वाले फॉर्मेट में जमकर चौके-छक्के देखने को मिलते हैं और समय भी कम खर्च होता है। इसी वजह से टी20 फॉर्मेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं और जमकर चौके-छक्के लगाते हैं।
सीमित ओवरों में ओपनिंग बल्लेबाज के पास ज्यादा गेंदें खेलने का मौका होता है, क्योंकि वह पारी की शुरुआत में ही क्रीज पर आ जाता है। वहीं बाद के बल्लेबाजों को शेष गेंदों से ही काम चलाना होता है। ऐसा ही टी20 क्रिकेट में भी होता है। इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ओपनिंग बल्लेबाजों का ही दबदबा है लेकिन हम इस आर्टिकल में उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने ओपनिंग पोजीशन में ना खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
3. डेविड मिलर
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर हैं, जिन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट का बेहतरीन फिनिशर माना जाता है। मिलर ने अपने करियर में कई बार अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन किया है। मिलर के नाम T20I करियर में 129 मैचों की 113 पारियों में 129 छक्के दर्ज हैं।
2. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट का माहिर बल्लेबाज माना जाता है और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें सबसे ज्यादा सफलता भी इसी फॉर्मेट में मिली है। सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए 100 टी20 मैच भी नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर रखे हैं। सूर्या ने नॉन ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बना रखी है। उनके नाम 74 मैचों में 137 छक्के दर्ज हैं।
1. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन की गिनती भी टी20 इंटरनेशनल में धुआंधार बल्लेबाजों में की जाती है। पूरन का पिछले कुछ सालों में अलग ही दबदबा रहा है और उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें जमकर छक्के लगाए। पूरन ने अपने करियर में अभी तक 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 149 छक्के जड़े हैं। इस तरह उन्होंने नॉन ओपनर के तौर पर T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर जगह बना रखी है।