3 England players part of RCB: इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है। यहां पर इंग्लैंड को 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। इन मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम कुछ दिनों पहले ही भारत आ गई थी लेकिन दौरे की शुरुआत अब होने जा रही है। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ सबसे पहले टी20 सीरीज खेलनी है और इसका पहला मैच आज यानी बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि, प्लेइंग 11 का खुलासा सिर्फ इंग्लैंड ने ही किया है, जबकि भारतीय टीम टॉस के समय ही अपने 11 खिलाड़ियों का खुलासा करेगी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो आगामी आईपीएल सीजन में भी नजर आएंगे। इंग्लैंड के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारतीय टी20 लीग का हिस्सा होंगे। इस आर्टिकल में हम उन 3 इंग्लिश खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं और कोलकाता में भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
3. जैकब बेथल
21 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथल ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच के लिए भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी थी है। बता दें कि बेथल को आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ में खरीदा था।
2. फिल साल्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट भी इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से जलवा दिखाते नजर आएंगे। साल्ट को केकेआर ने रिटेन नहीं किया था और इसके बाद सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल की नीलामी में 11.50 करोड़ की बड़ी रकम में आरसीबी ने खरीदा था। यह खिलाड़ी भी कोलकाता के मैदान में टीम इंडिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएगा।
1. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को भी भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 में जगह मिली है। लिविंगस्टोन को तूफानी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। यह खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलता नजर आएगा। आरसीबी ने लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ में खरीदा था।