3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ T20I में लगा चुके हैं शतक, कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल 

India v England: Semi-Final - ICC Men
India v England: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Indian batters who scored hundred against England in T20I: भारतीय टीम एक बार फिर से सबसे छोटे फॉर्मेट में एक्शन में नजर आने वाली है और इस बार उसका सामना इंग्लैंड से होगा। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने वाला है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस साल भारत की यह पहली टी20 सीरीज होगी और ऐसे में टीम इंडिया का प्रयास होगा कि जबरदस्त जीत के साथ आगाज किया जाए। सीरीज का पहला मैच कोलकता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जबरदस्त स्क्वाड चुना है, जिसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। पिछले कुछ समय में कई भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 में शतक जड़ने का काम किया है और ऐसी ही उम्मीद फैंस को इंग्लैंड के खिलाफ भी होगी। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक बना चुके हैं।

3. सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे, जो आगामी सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार ने साल 2022 में नॉटिंघम में खेले गए मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की थी और बेहतरीन शतक ठोका था। उन्होंने उस मैच में 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

2. रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक लगाने का कमाल रोहित शर्मा भी कर चुके हैं। रोहित ने भी इंग्लैंड के घर पर ही यह कमाल किया था। उन्होंने 2018 में ब्रिस्टल में खेले गए टी20 मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 56 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे और भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई थी। रोहित की पारी में 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

1. केएल राहुल

भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे पहले शतक लगाने का कारनामा केएल राहुल ने किया था। राहुल ने 2018 में कमाल की पारी खेली थी और इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया था। उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए मैच में सिर्फ 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Catch exclusive cricket content in bite-sized clips
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications