भारत का उप-कप्‍तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम का उप-कप्‍तान बनाया गया है
सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम का उप-कप्‍तान बनाया गया है

भारत (India Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के बीच नए साल में सीमित ओवर सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 3 जनवरी से होगा। भारतीय टीम की घोषणा हाल ही में हुई और टी20 स्‍क्‍वाड में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उप-कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

32 साल के सूर्या ने साल 2022 में बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 45.56 की औसत से 1164 रन बनाए। वो इस समय सौराष्‍ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं और पहली पारी में 95 रनों की उम्‍दा पारी खेली।

रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूर्या ने बताया कि उप-कप्‍तान बनने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं।

भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, 'उप-कप्‍तानी मिलने की उम्‍मीद नहीं थी। मगर पिछला साल जिस तरह मेरे लिए गुजरा, मैं कह सकता हूं कि यह ईनाम है। मैं इस बारे में बहुत अच्‍छा महसूस कर रहा हूं और मेरा आगे इस पर ध्‍यान रहेगा। मैंने अपनी आंखें बंद की और खुद से पूछा- क्‍या यह सपना है?'

सूर्या ने बताया कि यह खबर उन्‍हें उनके पिता ने दी थी। सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे टीम फॉरवर्ड की, क्‍योंकि वो हमेशा सोशल मीडिया पर रहते हैं। फिर हमने एक-दूसरे से बातचीत की। उन्‍होंने मुझे एक छोटा मैसेज भेजा- ज्‍यादा दबाव मत लेना और अपनी बल्‍लेबाजी का आनंद उठाना।'

पता हो कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे दिग्‍गजों को आराम दिया गया है। इस टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे, जिन्‍होंने गुजरात टाइटंस को पहली बार में आईपीएल चैंपियन बनाया था।

कुछ लोगों का मानना है कि पांड्या और सूर्यकुमार यादव 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप के लिहाज से नया लीडरशिप संयोजन है। मुंबई इंडियंस के समय से ही दोनों के बीच मजबूत रिश्‍ता है और टीम में कुछ नया ला सकते हैं।

हार्दिक पांड्या के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'हमारा रिश्‍ता बहुत अच्‍छा है। हमने भारत और मुंबई इंडियंस के लिए काफी साथ में खेला है। हमारा बल्‍लेबाजी नंबर भी आगे-पीछे ही रहा है। हमने साथ में काफी बल्‍लेबाजी की है। हम एक-दूसरे को बढ़ावा देते हैं। वो शानदार लीडर है। आपने उसे आईपीएल और भारत की अगुवाई करते हुए देखा होगा। मुझे उनकी कप्‍तानी में खेलने में मजा आता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now