KKR Offers SuryaKumar Yadav Captaincy : आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक खास ऑफर मिला है। उन्हें आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा ऑफर दिया है। खबरों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को केकेआर ने अनऑफिशियल तरीके से कप्तानी करने का ऑफर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि सूर्यकुमार यादव इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं। सूर्यकुमार यादव पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उन्होंने अपनी शुरूआत आईपीएल में केकेआर के लिए ही की थी। अब उन्हें अपनी पुरानी टीम में कप्तान के तौर पर वापस लौटने का मौका मिल रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने KKR के लिए की थी आईपीएल करियर की शुरूआत
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर के शुरूआती सीजन केकेआर के लिए ही खेले थे। वो 2014 में टीम का हिस्सा बने थे और चार सीजन के बाद आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए थे। केकेआर में सूर्यकुमार यादव को उतने मौके नहीं मिल पाते थे। वो ज्यादातर लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर ही खेला करते थे। हालांकि मुंबई इंडियंस में जाने के बाद उनकी किस्मत ही पलट गई। सूर्यकुमार यादव अगर आज इंडियन टीम का हिस्सा हैं तो इसमें काफी बड़ा योगदान मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन भी रहा है। मुंबई में सूर्या को टॉप ऑर्डर में लगातार मौके मिले और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया।
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल मिलाकर 150 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 3594 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 24 अर्धशतक हैं। सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव के इन रनों की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि अब ऐसा लगता है कि टीम अपने लीडरशिप में बदलाव करना चाहती है। गौतम गंभीर के जाने के बाद श्रेयस अय्यर को भी कप्तानी से हटाया जा सकता है और शायद इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का ऑफर दिया गया होगा।