Suryakumar Yadav flop show in recent matches: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिलहाल नहीं चल पा रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज खेलने के बाद सूर्यकुमार ने बहन की शादी के लिए एक ब्रेक लिया था। ब्रेक के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और मुंबई के लिए लिमिटेड ओवर्स मुकाबले खेल रहे हैं। हालांकि, लगातार सूर्यकुमार यादव फ्लॉप हो रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले उन्होंने टीम की चिंता बढ़ा दी है। इसी महीने भारत को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड को होस्ट करना है।
फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला चार मैचों में लगातार खामोश है। पिछले दो मैचों में तो वह लगातार शून्य पर ही आउट हुए हैं। इन चार मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 20 का रहा है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। सूर्यकुमार का यह खराब प्रदर्शन भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता बढ़ाने वाला है क्योंकि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को सूर्यकुमार की काफी जरूरत पड़ने वाली है।
सूर्यकुमार यादव के लिए बेहतरीन रहा था पिछला साल
सूर्यकुमार के लिए पिछला साल टी-20 इंटरनेशनल में काफी सफल रहा था। वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए पिछले साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। सूर्यकुमार ने 18 मैचों की 17 पारियों में लगभग 27 की औसत से 429 रन बनाए थे। पिछले साल सूर्यकुमार ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक चार अर्धशतक लगाए थे। सूर्यकुमार ने पिछले साल अपने रन 152 की स्ट्राइक-रेट से बनाए थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 75 का रहा था।
पिछले साल सूर्यकुमार ने कोई वनडे मैच नहीं खेला था क्योंकि उन्हें श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टी-20 सीरीज के साथ ही सूर्यकुमार को भविष्य के लिए भी कुछ साबित करना होगा। दरअसल अगले ही महीने चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है और इसके लिए भारतीय टीम में उनका चयन होना फॉर्म पर निर्भर करेगा। अगर उनका बल्ला नहीं चला तो फिर टीम में आना उनके लिए मुश्किल होगा।