आईपीएल (IPL) के माध्यम से हमें कई प्रतिभाएं मिली हैं और उन्हीं में एक नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है, जो पिछले कुछ समय से लीग के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हुए हैं। सूर्यकुमार यादव को उनके निकनेम 'SKY' से पुकारा जाता है लेकिन यह नाम उन्हें किसने दिया है, इस बारे में आप लोगों में से कुछ को ही पता होगा।
यह निकनेम सूर्यकुमार यादव को 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मिला था और इस नाम को रखने वाले और कोई नहीं, उस समय के टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे।
गंभीर ने केकेआर की टीम में काफी मौके दिए और उन्हें अपने हुनर को साबित करने का मौका दिया। वहीं से इस बल्लेबाज की कहानी बदली और आगे जाकर उन्हें इस लीग में ज्यादा सफलता हासिल हुई।
गौरव कपूर के यूट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में यादव ने खुलासा किया कि कैसे केकेआर के पूर्व कप्तान ने उनका नाम 'SKY' रखा था। उन्होंने याद करते हुए कहा,
जब मैं 2014 में केकेआर गया था तो गौती भाई ने मुझे पीछे से दो-तीन बार 'SKY' कहा था। मैंने ध्यान नहीं दिया। फिर उन्होंने कहा, 'मैं आपको ही बुला रहा हूं। अपने नाम के शुरूआती अक्षर देखें!' तभी मुझे एहसास हुआ कि हाँ यह 'SKY' है।
सचिन तेंदुलकर के साथ अपने बॉन्ड को लेकर भी सूर्यकुमार ने दी प्रतिक्रिया
सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इसी वजह से स्वाभाविक तौर पर उनके ऊपर भी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का गहरा प्रभाव है। यादव ने तेंदुलकर के साथ का एक किस्सा साझा किया और बताया कि दिग्गज ने उन्हें मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में अपने बगल में बैठाया था और वह तब से वहीं बैठते हैं। उन्होंने कहा,
जब मैं पहली बार एमआई ड्रेसिंग रूम में गया, तो बैठने के लिए कोई जगह नहीं थी। मैं अपने किट बैग के साथ खड़ा था। तेंदुलकर एक गणेश की मूर्ति के पास बैठते थे। उन्होंने मुझे अपने पास बैठने के लिए कहा और तब से मैं वहीं बैठता हूँ। अगर भगवान ने आपको अपने पास बैठने के लिए कहा है, तो हमेशा ऐसा ही करें।