Mohammed Shami not playing first T20I reason revealed: भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इस मैच में पूरी तरह से भारत का दबदबा ही देखने को मिला। कोलकाता की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन भारत ने तीन स्पिनर्स उतारे थे। जहां लोगों को उम्मीद थी कि 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शमी के इस मैच में नहीं खेलने से भारतीय फैंस थोड़े परेशान भी हुए थे। हालांकि, अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें इस मैच में मैदान पर नहीं उतारने के पीछे का मुख्य कारण बता दिया है।
टॉस के दौरान जब सूर्यकुमार ने बताया कि शमी ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं तो एक बार फिर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े होने लगे। इस मुकाबले में भारत ने केवल एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारा था और उनका साथ हार्दिक पांड्या ने दिया था।
मैच समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार ने कहा, "हम अपनी मजबूती पर टिके रहना चाहते थे और हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था। हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी ली थी। इससे मेरे पास एक अतिरिक्त स्पिनर उतारने का मौका बना और ये तीनों ही काफी अद्भुत काम कर रहे हैं।"
स्पिनर्स ने इंग्लैंड को फंसाया
अर्शदीप सिंह ने जहां भारत को अपने पहले दो ओवर में ही दो विकेट लेकर दमदार शुरुआत दिलाई तो वहीं स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधकर रख दिया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने मिलकर पांच विकेट चटकाए तो वहीं रवि बिश्नोई को कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, बिश्नोई ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की। अक्षर और बिश्नोई दोनों ने अपने-अपने चार ओवरों में केवल 22 रन खर्च किए। इस दौरान अक्षर ने दो विकेट चटकाए और एक ओवर मेडन भी डाला।
चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। अर्शदीप ने भी अपने चार ओवरों में केवल 17 रन ही खर्च किए और दो विकेट उनके नाम भी रहे। स्पिनर्स ने मिलकर अपने 12 ओवर में केवल 67 रन ही खर्च किए।