गौतम गंभीर ने भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया था खास 'निकनेम', अपने ताबड़तोड़ शॉट के लिए हैं मशहूर

गौतम गंभीर को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
गौतम गंभीर को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक खास 'निकनेम' दिया था जो इस वक्त काफी मशहूर है। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेल रहे थे तब गौतम गंभीर ने उन्हें 'स्काई' नाम दिया था। उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव काफी लंबा नाम हो जा रहा था और इसी वजह से गौतम गंभीर ने उन्हें 'स्काई' निकनेम दिया था।

दरअसल सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही किया था और उस वक्त गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उसी वक्त गौतम गंभीर ने उन्हें ये निकनेम दे दिया था।

सूर्यकुमार यादव ने अपने निकनेम को लेकर किया खुलासा

बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा,

ये नाम तब आया था जब मैं 2014/15 में केकेआर के लिए खेल रहा था। उस वक्त गौती भाई (गौतम गंभीर) ने ये नाम मुझे दिया था, क्योंकि उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव काफी लंबा नाम है और इसी वजह से उन्होंने स्काई निकनेम मुझे दे दिया था।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन चुके हैं। इस वक्त वो इंग्लैंड में हैं जहां पर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर रखा गया था।

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 16 पारियों में 43.21 की औसत से 605 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.13 का रहा। उनके बल्ले से 45 चौके और 28 छक्के आये। वह सचिन तेंदुलकर के बाद एक आईपीएल सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment