'एक बड़ी खबर...', कोच ने पहले ही सूर्यकुमार यादव दे दिया था कप्तान बनने का हिंट; हुआ बड़ा खुलासा 

 27 जुलाई से श्रीलंका और भारत के बीच शुरू होगी टी20 सीरीज
27 जुलाई से श्रीलंका और भारत के बीच शुरू होगी टी20 सीरीज

Suryakumar Yadav's childhood coach sent message to SKY ahead of captaincy announcement: भारतीय टी20 टीम के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लग चुकी है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम के अगले उत्तराधिकारी होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय चयनसमिति और कोच गौतम गंभीर के फैसले पर हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करते हुए सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई। हालांकि हार्दिक टी20 टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में खेलते हुए नजर आयेंगे। सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने पर उनके कोच ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अहम खुलासा किया है।

Ad

सूर्यकुमार के कोच बनने के बाद गर्व महसूस हुआ - बचपन के कोच अशोक

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव के कोच अशोक अस्वालकर ने अपने शिष्य को कप्तान के रूप में देखते हुए ख़ुशी जाहिर की और कहा कि,

"मैंने सूर्यकुमार यादव को दोपहर में मैसेज किया था कि आज आपको एक बड़ी खबर मिलेगी और शाम को जब हमने खबर सुनी तो मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। मुझे उनके लिए बहुत खुशी महसूस हो रही है। कप्तानी थोड़ी अलग भूमिका होती है उन्होंने विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा जैसे महान खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला था, ऐसे महान क्रिकेटरों के साथ खेलने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है, जिसमें 5 जीत, 2 हार और 1 रद्द मुकाबला शामिल है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और नए कोच गौतम गंभीर के सामने एक जबरदस्त टीम को तैयार करने की चुनौती होगी। टीम इंडिया की उपकप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications