Suryakumar Yadav Instagram Post for Ravichandran Ashwin: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया, जो कि रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। मुकाबले के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद अश्विन के साथी खिलाड़ी उन्हें शानदार करियर की बधाई देते नजर आए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन उनका अंदाज थोड़ा अलग रहा।
सूर्यकुमार यादव ने अनोखे अंदाज में दी अश्विन को संन्यास की बधाई
सूर्यकुमार यादव टीम के सबसे चुलबुले खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान के अंदर और बाहर अक्सर वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अश्विन के रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद सूर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने रोहित और अश्विन की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'ऐश भाई माफ करना बहुत ही बड़े गेंदबाज हो, लेकिन??? बाकी मोहम्मद सिराज बता देगा आपको।'
सूर्यकुमार क्या कहना चाह रहे हैं, ये बात पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाई। अपनी इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को भी थोड़ा कंफ्यूज कर दिया।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन को एडिलेड में हुए मुकाबले में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनका प्रदर्शन खराब रहा था। इसी वजह से तीसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा को उनकी जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। जडेजा ने मिले मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया था और भारत की हार टालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। दोनों ही टीमों ने सीरीज में 1-1 मैच जीता है, ऐसे में अब वे चौथे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।
रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए वेन्यू पर पहुंच चुकी है और जल्द अपनी तैयारी शुरू करेगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि अश्विन की जगह भारत के टेस्ट स्क्वाड में किस खिलाड़ी को जगह मिलती है।