भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा है कि अगर विराट कोहली वापस टी20 टीम में आते भी हैं तब भी सूर्यकुमार यादव को ही इस क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। विराट कोहली के नहीं होने की वजह से उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। सूर्यकुमार यादव को तीनों ही मुकाबलों में इसी क्रम पर खेलने का मौका मिल सकता है और वो इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं।
वहीं गौतम गंभीर का कहना है कि विराट कोहली के टी20 टीम में वापस आने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। गंभीर के मुताबिक इससे भारतीय टीम को एक मोमेंटम मिलेगा।
सूर्यकुमार यादव के तीसरे नंबर पर आने से टीम का मोमेंटम बरकरार रहेगा - गौतम गंभीर
गंभीर ने कहा "सूर्यकुमार यादव के पास कई ऑप्शन है। वो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं। उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं और वो 360 डिग्री प्लेयर हैं। यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। विराट कोहली के वापस आने पर भी मैं यहीं चाहूंगा कि सूर्यकुमार यादव ही तीसरे नंबर पर बैटिंग करें और विराट कोहली चौथे नंबर पर आएं। इससे भारत को एक मोमेंटम मिल जाएगा क्योंकि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और के एल राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आपके बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। चौथे नंबर पर आकर स्टीव स्मिथ की तरह विराट एंकर की भूमिका निभा सकते हैं।"